पीएम मोदी की यह टिप्पणी जामनगर राजघराने के वंशज 83 वर्षीय जाम साहेब शत्रुशल्य सिंहजी द्वारा सोमवार को उपजिलाधिकारी और अन्य चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में अपने आवास पर वोट डालने के बाद आई. पत्र सूचना कार्यालय (PIB) की गुजरात इकाई की ओर से किए गए एक ट्वीट को टैग करते हुए पीएम मोदी ने लिखा है, लोकतंत्र के उत्सव के प्रति जाम साहेब शत्रुशल्य सिंह जी के उत्कृष्ट जज्बे की मैं सराहना करता हूं. उन्होंने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि उनसे प्रेरित होकर गुजरात में इस बार लोग रिकार्ड संख्या में मतदान करेंगे. विशेषकर युवा और पहली बार के मतदाता बढ़चढ़कर इसमें हिस्सेदारी निभाएंगे.
दरअसल, पीआईबी गुजरात ने सोमवार को किए एक ट्वीट में कहा कि जामनगर के जाम साहेब नामदार महाराज शत्रुशल्य सिंह जी ने आज उपजिलाधिकारी और निर्वाचन आयोग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में अपने आवास पर वोट डाला. इस अवसर पर जाम साहेब ने गुजरात के नागरिकों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की.