बाड़मेर, जिला कलक्टर टीना डाबी ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जन संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों,ई - फाइलिंग की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए l उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करवाएंl जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की नियमित रूप से समीक्षा करें l इनको यथाशीघ्र निस्तारित करवाने के साथ आमजन को राहत पहुंचाते हुए परिवादियों की संतुष्टि का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें l उन्होंने जन सुनवाई में दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए l इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, टीबी मुक्त भारत अभियान, आयुष्मान कार्ड वितरण, ई-के वाई सी, वय वंदन कार्ड, नशा मुक्ति अभियान की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए l उन्होंने मरु उड़ान अभियान के तहत नियमित रूप से गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिए l