उनियारा.श्री चामुंडा माता मंदिर में पोष बड़ा महाप्रसाद का कार्यक्रम आयोजित हुआ उनियारा उपखंड के गलवा तट के समीप स्थित जन आस्था का केंद्र चामुंडा माता मंदिर में पोष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लगभग 3 हजार भक्तगणो ने पंगत में बैठक कर भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस कार्यक्रम में उनियारा व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में पहुंचे और प्रसादी का आनंद लिया। कार्यक्रम से पहले मंदिर में रामायण पाठ का कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुआ। समिति के भीम सिंह गौड़ ने बताया की पिछले 20 सालों से नियमित यह कार्यक्रम चलता आ रहा है और आगे भी इसी प्रकार चलता रहेगा.
वही समिति के अध्यक्ष हेमराज मंगल ने बताया कि उनियारा में मुख्य बाजार के अंदर भगवान रघुनाथ जी के मंदिर के परिसर में भी पौष बड़ा का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भगवान श्री राम जी को प्रसाद का भोग लगाकर पौष बड़ा में श्रद्धालुओं ने भोजन हर वर्ष की भाती प्रसादी ग्रहण की ।
अजय गुप्ता ने बताया कि बस स्टैंड सरदार सिंह सर्किल पर श्री बालाजी खेड़ली समिति द्वारा पौष बड़ा कार्यक्रम कर बस स्टैंड पर भी पौष बड़ा का कार्यक्रम आयोजन किया गया वहीं उम्मेद सिंह चौहान ने बताया कि बाई जी के मंदिर में भी पौष बड़ा का आयोजन हुआ उनियारा में इस तरह भोजन प्रसादी के भव्य कार्यक्रम आयोजित हुए ।