टैक्स बार एसोसिएशन कोटा द्वारा आयोजित उड़ान-2025 कार्यक्रम का समापन रविवार को बूंदी रोड स्थित एक निजी फार्म में संपन्न हुआ।

टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए ऋषभ मित्तल एवं सचिव सीए हितेश दयानी ने बताया कि समाज और राष्ट्र को समर्पित 10 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला उड़ान 2025 का रविवार को समापन हुआ, जिसकी राजस्थानी थीम थी। इसके तहत विंटर पिकनिक की तर्ज पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं और सम्मान समारोह आयोजित हुआ।

प्रोग्राम डायरेक्टर एडवोकेट गोपाल जैन ने बताया कि इस अवसर पर आजादी के पूर्व जन्मे हुए और 50 साल टैक्स बार की सक्रिय सदस्य रहे 6 वरिष्ठ कर विशेषज्ञों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया और उड़ान 2025 के संयोजक एडवोकेट राजकुमार विजय एवं सीए लोकेश माहेश्वरी को भी पगड़ी पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इसके अलावा एडवोकेट एम एल पटौदी, एडवोकेट एन एल जैन, सीए सी एम बिरला, सीए ए के लोढा, एडवोकेट वी के जैन व एडवोकेट पी सी जैन को शॉल व माला पहनाकर लाइफटाइम अचीवमेंट का स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

कार्यक्रम में टैक्स बार एसोसिएशन के पारिवारिक सदस्यों को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए सम्मानित किया गया और क्रिकेट की विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई विभिन्न आर्थिक सहयोग करने वाले और कार्यक्रम डायरेक्टर का भी स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मान किया गया। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ राजस्थानी वेशभूषा पहन कर आने वाले पांच परिवारों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही सर्वप्रथम आने वाले पांच परिवारों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट गोपाल जैन और कर विशेषज्ञ यशवंत लोढ़ा ने किया तथा सीए मंजू जैन, सीए निखिल जैन और सीए अनीश माहेश्वरी ने कार्यक्रम की कमान संभाल रखी थी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्य और परिवारजनों ने कार्यक्रम का आनंद लिया।