इंफोसिस को-फाउंडर नारायण मूर्ति के वर्क-लाइफ बैलेंस वाले बयान पर फिर से बहस शुरू हो गई है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बुधवार को नारायण मूर्ति के 'ओवरवर्क कल्चर' यानी ज्यादा काम करने के पक्ष में दिए गए बयान से असहमति जताई।उन्होंने X पोस्ट में कहा कि वर्क-लाइफ बैंलेस महिलाओं के लिए मुश्किल है। पारंपरिक तौर से काम करने वाली महिलाओं के पास काम और जिंदगी को अलग करने का भी विकल्प नहीं होता है। यह सुविधा पारंपरिक तौर पर पुरुषों को ही मिली है और अब समय है आधुनिक समय में वे इसे त्याग दें।दरअसल, पिछले साल 2023 में नारायण मूर्ति ने देश के युवाओं को हफ्ते में 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था- 'पीएम मोदी हफ्ते में 100 घंटे काम कर सकते है तो हम क्यों नहीं। 1986 में जब भारत 6 डे वर्क वीक से 5 डे वर्क वीक पर शिफ्ट हुआ तो मुझे बहुत दुख हुआ था।'