रामपथ मोहल्ले वासियों ने भगवान श्री राम मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस को बड़े धूमधाम और ठाठ-बाठ से मनाया गया।

 तीन दिन से चल रही तैयारी में सभी मोहल्ले के बच्चे,युवा,बुजुर्ग व महिलाओं ने अपने-अपने स्तर पर रामपथ को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, प्रातः से पूरी सड़क की सफाई व धुलाई करवा के सड़क के दोनों साइड विद्युत सज्जा,कस्तूरबा चौक के दोनों तरफ भव्य स्वागत द्वार,शाहजी चौराहे पर रामलला की दिव्य झांकी से सजा हुआ स्टेज व पूरे मोहल्ले में आकर्षक रंगोलिया,सड़क के दोनों ओर सफेद-लाल लाइनों पर रंगोलिया के साथ में 5100 दीपो की सज्जा प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही।

    पूरे दिन भजनों की मधुर ध्वनि से वातावरण आनंद विभोर रहा। इसमें भी भगवान श्री हनुमान जी की व भव्य मंदिर की रंगोली ने सभी को आकर्षित किया।

     अशोक जैन व मोती गुप्ता ने बताया कि संध्या 7 बजे से भजन युक्त भव्य सुंदर कांड का आयोजन किया जो देर रात 12 बजे तक चला इसी बीच इन्द्र महाराज ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने कुछ छिटो से मौसम को और खुशनुमा कर दिया।

   सुंदर कांड की समाप्ति पर आरती के पश्चात मोहल्ले के वार्ड पार्षद भाई अखिलेश मेडतवाल का हर समय मोहल्ले की हर गतिविधि में पूरा सहयोग रहता है इस मौके पर तिलक लगा,माला पहना के साफ़ा बंधा कर भगवान राम की प्रतिमा युक्त मेमोरेंडम प्रदान कर अभिनंदन किया गया। अंत मे प्रसाद वितरण किया गया। पूरे मोहल्ले की एकता व परस्पर सहयोग प्रशंसनीय है।

   इसी क्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को प्रातः10 बजे से रामपथ मोहल्ले द्वारा वर्षों से चली आ रही परंपरा को अक्षुण रखते हुए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिनकी तैयारियां चल रही है।