सूरत में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक पिता ने अपनी 6 वर्षीय बेटी को सुलाने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बच्ची अपने पिता के शव के पास रो रही थी, इस दौरान स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। लिहाजा सरथाना पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया और फिलहाल पुलिसकर्मियों द्वारा बच्ची की सुरक्षा की जा रही है। बच्ची की मां की भी पहले मौत हो गई थी।

स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को जानकारी

सूरत में पुना सरोली जंक्शन के पास नहर के पास एक व्यक्ति का शव मिला और उसके पास एक लड़की रोती हुई खड़ी थी। मॉर्निंग वॉक पर निकले स्थानीय लोग यह नजारा देखकर सहम गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा। जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए उन्हें जानकर पुलिस का भी दिल कांप उठा।

पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक का नाम धर्मेंद्र व्रजलाल राठौड़ (50) है और वह मूल रूप से भावनगर का रहने वाला था। वह पिछले शनिवार को ही सूरत आया था और अपने पैतृक स्थान से लौटने के बाद नहर के पास रुक गया और बच्ची को दूध पिलाया और बाद में मृतक ने आम के पेड़ से फांसी लगा ली। मृतक युवक जौहरी का काम करता था।

पुलिस कर रही मामले की जांच

पुलिस ने आगे की जांच में खुलासा किया कि बच्ची की उम्र 6 साल है। उसका नाम नैन्सी है। मृतक उसके पिता थे, इसके अलावा बच्ची की मां का भी पहले निधन हो चुका है। बच्ची अपने माता-पिता के अलावा परिवार के किसी सदस्य के बारे में नहीं जानती। मां की मौत के बाद पिता ने भी आत्महत्या कर ली और लड़की बेसहारा हो गई। हालांकि पुलिस इस बात का पता नहीं लगा पाई है कि पिता ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया।सरथाना थाने के कर्मियों द्वारा मासूम बच्ची की एक परिवार की तरह सुरक्षा की जा रही है। महिला पीएसआई बी.डी. रात में वे बच्चे को अपने घर ले गए। जहां बच्ची को बेटी की तरह रखा गया। बच्ची को नहलाया गया और खिलौने दिए गए और अगले दिन उसे थाने लाया गया और अन्य पुलिसकर्मी भी बेटी की तरह उसकी देखभाल कर रहे हैं