कोटा. जिले के मोड़क थाना क्षेत्र में दरा गांव के पास 3साल का मासूम ट्रैक्टर के टायर के नीचे आने से मौत का मामला सामने आया। दरअसल कैथून से मां-बेटे एक ट्रैक्टर में बैठकर अपने गांव चेचट क्षेत्र के कंवरपुरा जा रहे थे,इसी बीच दरा गांव के पास दोपहर 3बजे मासूम अर्जुन व महिला सुमित्रा बाई ट्रैक्टर से उछल कर नीचे गिर गए और 3साल का मासूम अर्जुन टायर के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया और राहगीरों की सूचना पर मोड़क पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिला को मोड़क अस्पताल से झालावाड़ रैफर किया। मासूम के शव को मोर्चरी में रख कर पंचनामा के दौरान करवाई के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।