ककोड 68 वीं जिला स्तरीय जुड़ो/कराटे प्रतियोगिता का शुभभारम्भ राजवंश विधा पीठ ककोड में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम मीना और DEEO प्रतिनिधि विनोद शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को शपथ दिला कर किया गया.
उन्होंने अपने उदबोधन में कहा की खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये कोई भी किसी भी प्रकार की शंका होने पर निर्णायक मंडल से संपर्क करें.DEEO प्रतिनिधि विनोद शर्मा ने कहा की स्वस्थ शरीर में हीं स्वस्थ मस्तिष का निवास होता हैं जीवन में अध्ययन के साथ खेल कूद भी आवश्यक हैं.
संस्था संचालक शकुंतला चौधरी ने बताया की प्रतियोगिता में जिले के अलीगढ, डिग्गी, सोडा, सीतारामपूरा, बनस्थली,देवडावास, ख्वासपुरा, दूनी विद्यालयों की टीमों सहित 81 टीमो के 235 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.जिनमे जुड़ो में 120 बालक बालिकाएं और कराटे में 115 बालक बालिकाएं द्वारा पंजीकरण करवाया गया हैं.
इस अवसर पर ककोड सरपंच रामबिलास गुर्जर, प्राध्यापक, धोलूराम, उपसरपंच हनुमान लक्षकार , हरिनारायण जी (भूतपूर्व फौजी),प्रतियोगिता संयोजक बलवीर चौधरी,शारीरिक शिक्षक टीना पहाड़िया,प्राध्यापक हेमराज गुर्जर निर्णायक, राकेश माधिवाल सहित 100 से अधिक अध्यापक और शारीरिक शिक्षक और ग्रामवाशी उपस्थित थे.
यह प्रतियोगिता 8 से 12 सितम्बर तक आयोजित होंगी. यहां से चयनित विधार्थी राज्यस्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेगे.