पत्रकार सत्यम पान्डेय के दुखद निधन से नगर मे शोक की लहर 

ककरहटी:- ककरहटी नगर के जन जन के प्रिय सबके परम हितैषी पत्रकार  सत्यम उर्फ सोनू पान्डेय उम्र 38 वर्ष के दुखद निधन की खबर फैलते ही पन्ना जिले सहित सारा ककरहटी नगर शोक मे डूब गया। दिनांक 9 जनवरी को सत्यम पान्डेय का ककहरटा ग्राम के पास लिंज्जी नाले के नजदीक ककरहटी गुनौर मार्ग मे शायं लगभग सात बजे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई थी।आनन फानन मे गम्भीर हालत मे जिला अस्पताल पन्ना  एम्बुलेंस से पहुंचाया गया। गंभीर हालत के चलते सतना बिरला अस्पताल मे भर्ती कराया गया लेकिन हालत मे सुधार न होने से जबलपुर रिफर किया गया लेकिन रास्ते मे ही  11 जनवरी को इस दुनिया को अलविदा कह गए। 12 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार निज निवास ककरहटी में किया गया मुखाग्नि उनके छोटे भाई सुंदरम पाण्डेय ने दी। वे अपने पीछे छोटे छोटे पुत्र, पुत्री, पत्नी ,माता पिता सारे परिवार को रोता विलखता छोड गये।  नगर के सैकड़ों जनों ने अश्रुपूरित अन्तिम विदाई दी।