चोरों ने दो घटनाओं को दिया अंजाम , लोगो ने की गश्त बढ़ाने की मांग

इटावा

क्षेत्र के इटावा व खातोली थाना क्षेत्र में चोरी की दो घटनाओं की वारदात हुई है। जिसमे सीनोता गांव में जाग होने पर चोर असफल रहे और भाग गए। इटावा थाना क्षेत्र के ओमप्रकाश बैरवा की गुमानपुरा में मंदिर के पास अपनी गुमटी है जिसमे किराने का सामान बेचते हैं। बीती रात को ताले लगाकर गए थे सुबह देखा तो ताले टूटे मिले उसमें रखा गल्ला जिसमे करीब एक हजार की नगदी थी वहीं दुकान का सामान गुटखे वगैहर चुरा कर ले गए। इस मामले को लेकर व्यापारी ने इटावा थाने में रिपोर्ट दी है। इसी तरह खातोली थाना क्षेत्र के सिनोता गांव में किराना व्यापारी कैलाश जैन की दुकान के तड़के 4 बजे करीब ताले तोड़ने का प्रयास किया इस दौरान जाग हो गई ओर चोर भाग गए। इस दौरान वह अपने साथ लाई बाइक भी यही छोड़ गए। ग्रामीणों व व्यापारी ने इसकी सूचना खातोली पुलिस को दी जिसके बाद खातोली पुलिस पहुंची और बाइक को जप्त किया। खातोली एसएचओ मंशीराम विश्नोई ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस जांच में जुट गई है और चोरों की तलाश की जा रही है।