श्री देव आई केयर अस्पताल का हुआ शुभारंभ
बूंदी में शनिवार को कुम्भा स्टेडियम के सामने स्तिथ प्लाजा में डॉ रामकैलाश गुर्जर द्वारा संचालित श्री देव केयर अस्पताल का शुभारंभ हुआ ।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सुनीता बैंसला ( पूर्व प्रधान आयकर महानिदेशक भारत सरकार ) विशिष्ट अतिथि हरिमोहन शर्मा विधायक बूंदी , अशोक चांदना विधायक हिंडोली ,डॉ प्रभाकर विजय पी.एम. ओ बूंदी ,डॉ बी.एल.गोचर, रूपेश शर्मा ,ओम धगाल ,छितर लाल सहित शहरवासी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने संचालक डॉ रामकैलाश गुर्जर को शुभकामनाएं प्रेषित कर अपनी योग्यता का लाभ आम आदमी तक पहुँचाने का आह्वान किया।