कोटा पॉलिटेक्निक कॉलेज रानपुर में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में जेसीआई कोटा एवं कोटा पॉलिटेक्निक कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में "नेशनल यूथ डे " पर नेतृत्व कौशल की ट्रेनिंग का एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में छात्रों को नेतृत्व कौशल, व्यक्तित्व विकास और सामुदायिक सेवा के महत्व पर प्रशिक्षण दिया गया। विशेषज्ञ प्रशिक्षक जैसी मयंक जोशी एवं जैसी यश सोनी ने ट्रेनिंग के माध्यम से एक लीडर के अंदर क्या-क्या गुण होने चाहिए का प्रशिक्षण दिया। मयंक जोशी भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रशिक्षक और बॉस द्वारा प्रमाणित नेशन बिल्डिंग ट्रेनर है, मयंक जोशी ने ब्रह्माकुमारी की सिस्टर शिवानी और बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र के साथ मिलकर 10 हजार से अधिक व्यक्तियों और 150 से अधिक कंपनियों को प्रशिक्षित किया हुआ है। मयंक जोशी ने भारतवर्ष के प्रेरणा स्रोत लाल बहादुर शास्त्री एवं एपीजे अब्दुल कलाम की जीवनी के उदाहरण से दृढ़ नैतिकता तथा सचिन तेंदुलकर एवं महेंद्र सिंह धोनी के उदाहरणों से मनोदृष्टि और टीमवर्क एवं टीम प्रोत्साहन के गुण को व्यवहारिक जीवन में कैसे अपना अपनाया जाए को समझाया। प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से हर परिस्थिति के लिए तत्पर रहने की एक लीडर के गुण को दशार्या। अंत में कोटा पॉलिटेक्निक कॉलेज के निदेशक एवं जेसीआई कोटा के सचिव सिद्धार्थ गुप्ता ने प्रशिक्षक मयंक जोशी एवं यश सोनी को धन्यवाद ज्ञापित किया। यह सत्र छात्रों के बीच बहुत प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक रहा।