जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा आई. पी. एस. ने बताया की थानाधिकारी पुलिस थाना डाबी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा फरार वांछित अपराधियो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए एफ.आई.आर. न. 161/1996 धारा 286 भा. द.स. व 5 एक्सप्लोसिव एक्ट मे 08 साल से फरार स्थायी वारन्टी धूमसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।