कनवास. अभिभाषक परिषद का नववर्ष स्नेह मिलन एवं नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह अभिभाषक परिषद के पुस्तकालय कक्ष में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभ्रा शर्मा,अध्यक्षता उपखंड अधिकारी नेहा राठी,विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार कनवास राधेश्याम राठौर रहे। मुख्य अतिथि एसीजेएम शुभ्रा शर्मा ने नवनियुक्त अभिभाषक परिषद अध्यक्ष त्रिलोक विजय ,उपाध्यक्ष महेश मालव,सचिव नरेंद्र सिंह,सह सचिव सुरेश गोचर,कोषाध्यक्ष संजय सिंह,पुस्तकालय अध्यक्ष दीपक टेलर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष विजय ने कहा कि सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर परिषद हित में कार्य करेंगे। मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट शर्मा ने बार एवं बेंच में समन्वय बनाए रखने और सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह,सहायक अभियोजन अधिकारी रोहिताश मीना, पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र कटारिया,रेवतीरामन नागर,गिरीजानंदन गौतम, घनश्याम शर्मा, महावीर मेरोठा,मनोज शर्मा,दुर्गाशंकर सुमन,विनोद गौतम,बद्री लाल मेरोठा,तेजपाल गुर्जर,मनीष बागोरा,विकास शर्मा, इशराज सिंह,गजेंद्र गुर्जर सहित न्यायालय कर्मचारीगण और मुंशीगण उपस्थित रहे।