सरकारी शिक्षकों की नन्हें बच्चों के लिए नवाचारी पहल
करवा रहे हैं नवोदय परीक्षा की तैयारी

बून्दी। जिले के ठीकरिया चारणान ग्राम पंचायत के छोटे से विद्यालय राजकीय प्राथमिक विद्यालय कराड का बरधा में सरकारी शिक्षकों की नन्हें बच्चों के लिए नवाचारी पहल की जा रही हैं। यहां कार्यरत शिक्षक कृष्ण मुरारी बैरवा और रामराज गुर्जर, कक्षा 5 के विद्यार्थियों को नवोदय परीक्षा के लिए तैयारी करवा रहे हैं।  इनकी मेहनत के चलते ही गत वर्ष भी इस विद्यालय से एक विद्यार्थी का नवोदय में चयन हुआ है। कराड का बरधा विद्यालय में 42 का विद्यार्थियों का नामांकन है, जिसमें से कक्षा 5 में चार विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। साफ सुथरे विद्यालय में पेड़ पौधों अच्छी संख्या में लगे हुए है। यहां रिकार्ड भी पूर्ण व्यवस्थित है। आनंददायी शिक्षण के लिए विद्यालय में एबीएल किट, एलईडी, और अन्य सहायक सामग्री उपलब्ध है।
विद्यालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा ने भी इनके नवाचार और कार्यों की सराहना करते हुए इन्हें प्रोत्साहित किया। इन्होंने कहा कि ऐसे नवाचारी कार्यों से ही व्यक्ति की सृजनात्मकता और सक्रियता की पहचान होती हैं। चारदीवारी निर्माण का कार्य चल रहा है जहां कुछ अतिक्रमण की समस्या है जो बातचीत से हल कर ली जाएगी। विद्यार्थियों का सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए और हस्तलेख सुधारने का प्रयास किया जा रहा हैं।