रोटरी क्लब द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तालेड़ा में जरूरतमंद विद्यार्थियों को शीत लहर को देखते हुए ऊनी वस्त्रों का वितरण तालेड़ा एसडीएम लक्ष्मीकांत मीणा के मुख्यातिथ्य और रोटरी अध्यक्ष महेश पाटौदी की अध्यक्षता में किया गया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर कुणाल गोस्वामी के सहयोग से विद्यालय के 100 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को ऊनी वस्त्र वितरित किए गए, जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। साथ ही छात्रों को बैठने के लिए नरेश जिंदल द्वारा चार फर्श भेंट किए गए। संस्था प्रधान अंजना शर्मा ने आभार जताया।
नर सेवा को ही नारायण सेवा बताते हुए मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत मीणा ने विद्यार्थियों से कहा कि सभी बच्चे मन लगाकर पढाई करें और उच्च पदों पर आसीन हो। पढ़ाई के लिए जितनी मेहनत करेंगे उतनी ही सफलता मिलेगी। इस दौरान लक्ष्मी चंद गुप्ता, महेंद्र जैन हरसोरा, शिवराज पुरी, हासम भाई, नरेश जिंदल, घनश्याम जोशी, ऋतुराज दाधीच, ध्रुव व्यास, सत्यनारायण सारस्वत, असरार अहमद, राकेश सुवालका, आदित्य भंडारी, मोडूलाल वर्मा, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।