विद्यार्थियों में रचनात्मक एवं कलात्मक कौशल प्रोत्साहन हेतु पोस्टर व मॉडल प्रतियोगिता आयोजित
बून्दी। राजकीय महाविद्यालय बूंदी के वनस्पति शास्त्र विभाग में स्नातक विज्ञान विषय के विद्यार्थियों हेतु पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ अनीता यादव ने बताया कि विद्यार्थियों में पाठ्यक्रम से संबंधित विषय की समझ एवं समसामयिक विषयों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ रचनात्मक एवं कलात्मक कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विभाग प्रभारी डॉ ओपी शर्मा ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में से पोस्टर में प्रथम अलीशा, द्वितीय प्रतीक जैन तथा तृतीय अमन शर्मा रहे तथा मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम मोहिता सिसोदिया एवं द्वितीय प्रियांशी जांगिड़ रही। उक्त दोनों प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में ए.एम. अंसारी, डॉ रोहिणी माहेश्वरी, मुकेश कुमार मीणा, डॉ ओपी शर्मा, डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं डॉ अमिता माली भूमिका निभाई।


वहीं राजकीय कन्या महाविद्यालय बूंदी में भी पोस्टर एवं मॉडल प्रतियोगिताओं का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संदीप यादव की अध्यक्षता में किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माधवी वर्मा बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर द्वितीय स्थान नेहा शर्मा बीए थर्ड सेमेस्टर तृतीय स्थान महिमा कुमावत बीएससी थर्ड सेमेस्टर एवं लक्ष्मी राठौर बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर ने प्राप्त किया। मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान माधवी वर्मा बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर द्वितीय स्थान शाहीन बानो बीएससी थर्ड सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान लक्ष्मी राठौर बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर एवं महिमा कुमावत बीएससी थर्ड सेमेस्टर ने प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ. आशुतोष बिरला एवं रवि चोपदार रहे। नवाचार एवं प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ. मनीलता पचानौत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।