आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की आवश्यक तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी गरिमापूर्ण तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए। जिला स्तरीय कार्यक्रमों में नवीनता रहे और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। साथ ही पीएचईडी, चिकित्सा विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, शिक्षा विभाग, वन विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सहित अन्य विभागों को झांकी लगाने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह 26 जनवरी को पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर ध्वजारोहण, मार्चपास्ट, सामूहिक नृत्य, पारितोषिक वितरण, झांकी प्रदर्शन, महिला पुलिस द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्काउट रैली आदि खास आकर्षण होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों की तैयारियां गंभीरता के साथ तय समय पर शुरू की जाएं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के कार्यक्रमों का चयन तथा अभ्यास पर विशेष ध्यान दिया जाए । चिकित्सा विभाग द्वारा समारोह स्थल पर चिकित्सा टीम तैनात रखें।