उनियारा. एक तरफ राज्य सरकार ने जहाँ खुले बोरवेल में गिरने से हुई बच्चों की मौत से सबक लेते हुए जिला कलेक्टर और प्रशासन को ऐसे बोरवेल और कुओ को ढकने के निर्देश दिये हैं.वही उनियारा उपखण्ड के पंचायतराज विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारी इसके विपरीत झूठी रिपोर्ट भेज कर राज्य सरकार को गुमराह कर रही हैं.
इसका जीता जागता सबूत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेसकी के बाहर स्थित कुआँ और पीछे अवैध रूप मिट्टी माफिया द्वारा खोद कर बनाई गई लगभग 50 से 60 फिट गहरी खाई हैं जिसमे की पानी भरा हुआ हैं. मगर पंचायत राज और शिक्षा विभाग के अधिकारी आँखे मुंद कर बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहे हैं बिद्यालय के प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने बताया की इस विषय में उनके द्वारा PEEO डिकोलिया और ग्रामपंचायत को कई बार मौखिक और लिखित रूप से अवगत करवाने के बाद भी मात्र आश्वाशन ही मिला हैं. उनके अनुसार विद्यालय परिसर में ही आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं जिससे विद्यालय के साथ ही आंगनवाड़ी में आने वाले छोटे बच्चों के इसमें गिर कर चोटिल होने का खतरा भी बना रहता हैं इसे तुरंत ढकवाया जाये.