जेसीआई इंडिया की ओर से हाल ही में 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन नेटकॉन-2025 का आयोजन हैदराबाद में किया गया, जिसमें कोटा की नम्रता जोशी को आउटस्टैंडिंग नेशनल डायरेक्टर विनर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

जोशी को यह अवॉर्ड जेसीआई इंडिया के नेशनल प्रेसीडेंट रिकेश शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। जानकारी के अनुसार जोशी जेसीआई इंडिया में डायरेक्टर, पीआर एंड मार्केटिंग के पद पर भी निुयक्त थी। जेसीआई इंडिया में इस पद पर पहुंचने वाली नम्रता जोशी हाड़ौती समेत राजस्थान की पहली महिला है, जो इस मुकाम पर पहुंची है। जेसीआई इंडिया के जोन-5 के लिए भी गर्व की बात हैं कि नेशनल डायरेक्टर नम्रता जोशी को इस पद पर नवाजा गया है। इस दौरान नम्रता जोशी को कई अवॉर्ड्स के लिए सराहा गया। इस अवसर पर जेसीआई इंडिया के जोन-5 से गौरव माहेष्वरी, सीए योगेश चांडक, रवि अग्रवाल, विभोर लोढ़ा, सीए अनीश माहेष्वरी व जितेश अडवाणी भी मौजूद थे।