पौधों को सुरक्षित रखने, देखभाल करने का लिया संकल्प।
कोटा.
ग्रीन आर्मी द्वारा शहर में पौधारोपण का अभियान निरंतर जारी है और पूरे साल पौधे लगाए जा रहे हैं। पार्क, सड़क के किनारे, स्कूल, कॉलेज, सार्वजनिक स्थान सहित कई जगह पौधे लगाए जा रहे हैं।
ग्रीन आर्मी की अध्यक्ष मंजू जैन ने बताया कि प्रोजेक्ट नंबर 19 के तहत जल शोधन संयंत्र श्रीनाथ पुरम से हाड़ी रानी सर्कल तक लगाए 501 पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि पौधों की पूरी देखभाल की जाएगी इसके लिए टीम भावना से कार्य किया जाएगा। इस दौरान पौधों की सुरक्षा के लिए जाली, बांस व तारबंदी की गई। इस रोड को ग्रीन रोड विकसित किया गया है। आने वाले समय में यह मार्ग बेहद सुंदर व हरियाली से परिपूर्ण नजर आएगा। मंजू जैन ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को लोगों के मार्निंग वॉक पर आते समय और कॉलोनी में निवास कर रहे लोगों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए पूर्ण किया गया है। प्रवक्ता रितेश जैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम, ग्रीन भारत, स्वस्थ्य भारत, स्वच्छ भारत के सपने को साकार किए जाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है, साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आमजन से भी पौधारोपण के लिए आव्हान किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. अखिलेश नैनीवाल, अशोक जैन पाटनी, डॉ. हेमंत चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।