त्रिवेणी आवास कॉलोनी बजरंग नगर स्थित वेलफेयर सोसायटी द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया !
सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ताल चिड़ी द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम की शुरुआत परम्परागत संस्कृति अनुसार गणेश वंदना और पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ हुई ,कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि विवेक राजवंशी नेता प्रति पक्ष नगर निगम कोटा दक्षिण द्वारा अपने संबोधन में कहा कि हमें कार्य करने में विश्वास करना चाहिये, चाटुकारिता में मैं कतई भी विश्वास नहीं करता , मेहनत करें ,प्रयास करें ,सफ़लता अवश्य मिलेगी ,उन्होंने कहा कि शहर में गंदगी फैलाने के जिम्मेदार भी हम हैं, ये जो गन्दगी और कचरा है वो आप और हम डालते हैं अतः गन्दगी ना हो उसकी शुरुआत हमें अपने घर से करनी चाहिए वर्ना गन्दगी के दोषी भी हम हैं,गन्दगी फैलाने वालो के साथ हमें सख्ती से पेश आना पड़ेगा , ऐसा नहीं हो सकता कि गन्दगी फैलाने वाले गंदगी फैलाते रहें और और हम और आप साफ करते ही रहें, हमें अपने आप में सुधार लाना होगा ,यही आईडिया मेने लोकसभाध्यक्ष महोदय को भी दिया !
सोसायटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह तालचिड़ी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि विवेक राजवंशी जी ने हमारी कॉलोनी में हमने उन से जितनी आशा कि उससे अधिक ही हमारी सहायता और कॉलोनी के वास्ते अनेकानेक कार्य किये, फिर भी अभी कॉलोनी में अभी कुछ मूलभूत समस्याएं जैसे जर्जर नालियों और सड़कों की है ,सीवरेज लाइने शुरू नहीं हुई है, जबकि आसपास की कॉलोनियों की सीवरेज शुरू हो गई है ,सीवरेज लाइने खोदने से सडकें और नालियां टूट गई है जिनकी मरम्मत नहीं होने और सीवरेज लाइनों का पानी ओवरफ्लो होने से सड़कों पर गंदगी और कीचड़ से सड़कें अटी पड़ी रहती हैं,लोंगो का आना जाना दूभर हो जाता है, यहां तक कि कुछ घरों में तो शादी ब्याह हेतु रिश्ते नहीं जुड़ पाते हैं, साथ ही कोटड़ी से लेकर देवली अरब तक गये नाले को पक्का और ढकान न होने से बरसातों में बस्तियों में पानी और कीचड़ आ जाता है ,साथ ही कभी कभार तो पानी के साथ ही साथ मगर मच्छ भी आ जाते हैं,,अतः उक्त नाले को पक्का और दुरुस्त करवाया जाना नितांत आवश्यक है!
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं वार्ड पार्षद श्री मति विजय लक्ष्मी प्रजापति ने इन सभी समस्याओं के निस्तारण के प्रति फिलहाल बजट को आड़े आने का हवाला दिया !
कार्यक्रम में कॉलोनी वासियों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया विशेषकर बच्चों द्वारा नृत्य , गायन और सामुहिक डांस का प्रदर्शन कर भरपूर आनंद उठाया गया , सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित करने हेतु पारितोषिक वितरण किया गया, वहीं युवाओं द्वारा भी सदाबहार गीतों के माध्यम से बहुत सुन्दर प्रस्तुतियाँ दी गई साथ ही सभी कॉलोनी वासियों द्वारा नव वर्ष मिलन समारोह के रूप में स्वरुचि सहभोज का आनन्द लिया गया ,कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक कॉलोनी वासियों द्वारा कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई!