विदेश भेजने के नाम पर 20 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। तीन महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ रानियां थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हारनी खुर्द निवासी बलबीर सिंह ने बताया कि मोहाली स्थित वर्ल्ड एडवाइजर इमिग्रेशन कंसल्टेंट नामक कंपनी के सिमरजीत सिंह मान, परमजीत कौर, धमनप्रीत कौर ढिल्लों व नवजोत कौर ने पीड़ित के पुत्र व पत्नी को छात्र पढ़ाई के लिए विदेश भेजने के नाम पर अलग-अलग समय पर 14 लाख 32 हजार पांच सौ रुपये ठग लिये। रुपये लेने के बावजूद आरोपितों ने न तो उसके बेटे व पत्नी को विदेश भिजवाया जबकि रुपये लौटाने से भी टालमटोल करते रहे।

आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपितों से जब दस्तावेज लौटाने को कहा तो उन्होंने बेटे के दस्तावेज तो लौटा दिए परंतु उसकी पत्नी का पासपोर्ट नहीं लौटाया। पीड़ित ने पुलिस से धोखाधड़ी और ठगी के आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।