अधिकारी कर्मचारी (टी. एस .पी. ) क्षेत्र व पेंशनर मंच का स्नेह मिलन समारोह बासवाडा में सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि महेन्द्र सिंह मालवीय पुर्व केबिनेट मंत्री ,अध्यक्षता धनसिंह रावत पुर्व केबिनेट मंत्री, मुख्य वक्ता कर्मचारी नेता रामरतन सामरिया कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर्मचारी सयुंक्त महासंघ कोटा, विशिष्ट अतिथि शम्भूसिंह राठौड़ वरिष्ठ उपाध्यक्ष पेन्शन मंच जयपुर रहे । कार्यक्रम सयोजक नाथूलाल पाटीदार ,लोकतांत्रिक महासंघ बासवाडा जिला अध्यक्ष पवन पंचर महिला अध्यक्ष आशा पटेल सहित सभी पदाधिकारियों कर्मचारियों ने अतिथियों का उर्पणा पगडी ,शाँल ओढाकर भव्य स्वागत सत्कार किया । मुख्य वक्ता उद्बोधन में रामरतन सामरिया ने माँ त्रिपुरा सुंदरी का दर्शन का वर्णन किया फिर पुर्व मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय ,धनसिंह रावत जी को मंच के माध्यम से खुलकर बताया आपकी सरकार राजस्थान व केन्द्र मे शुशोभित हैं आप कर्मचारियों की मागों को विस्तार से सरकार में रखकर कर्मचारियों को लाभान्वित करे । कर्मचारियों की मुख्य मागें कर्मचारियों को तनाव मुक्त ,कर्मचारियों का मान सम्मान किया जाए , ओल्ड पैन्शन लागू रखी जाए , आठवा वेतन लागू किया , कोरोना काल का बकाया 18 महिने डी ए एरियर दिया जाए , मंत्रालयिक, व पुलिस कास्टेबल, एल ,एच,वी,/ ए.एन.एम का पद नाम व ग्रेड पे सम्मान जनक कि जाए समस्त केडर की विसंगति दुर कि जाए ,टी.ए. पी. क्षेत्र के कर्मचारियों पदोन्नति कि जाए आदि मागों पर विस्तार से बताया । कर्मचारियों को राजस्थान मे तनाव मुक्त करवाने उनका मान सम्मान करने के लिए अभियान चला रखा हैं ।धनसिंह सिंह रावत पुर्व मंत्री महेंद्र सिंह मालवीय जी पुर्व मंत्री जी ने उदबोधन में आश्वासन दिया कर्मचारियों की सभी मागों को राजस्थान सरकार केन्द्र सरकार मे अवगत कराएंगे कर्मचारियों को तनावमुक्त के लिए हम आपके साथ हैं कोई बात हो हमे बताए जो कर्मचारियों को परेशान करते है उनके खिलाफ कार्यवाही करवाएंगे।