सांगोद. कोटा रोड पर उजाड़ नदी की पुलिया के पास शाम 4 बजे दो बाइक सवार की आमने सामने तेज रफ़्तार में जोरदार टक्कर हो गयी। दोनों मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल हो गये, सुचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों को सांगोद अस्पताल पहुचाया,जहा से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें कोटा रेफर कर दिया। इलाज के दोरान एक युवक की मोत हो गयी। जानकारी के अनुसार सांगोद निवासी बिलाल पुत्र उस्मानफारुख उम्र 40 वर्ष निवासी सांगोद व दीपक मालव पुत्र छितारलाल मालव उम्र 25 वर्ष दोनों की मोटरसाइकिलो की सांगोद उजाड़ नदी की पुलिया के पास आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गयी, जिसके बाद दोनों घायलों को गंभीर हालत में इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया, जहा इलाज के दोरान सांगोद निवासी बिलाल की मोत हो गयी।