कनवास. समग्र दिगम्बर जैन बघेरवाल सामाजिक संस्था कोटा द्वारा गणेश नगर स्थित पंडित आशाधर भवन में आयोजित समारोह में टीम जीवनदाता कनवास के पवन जैन को सम्मानित किया गया। सम्मान विश्व हिन्दू परिषद अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुकुमचंद सांवला व चंद्रोदय तीर्थ चांदखेडी के अध्यक्ष हुकम काका और समग्र दिगम्बर जैन बघेरवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश जैन हरसोरा,महामंत्री राजेंद्र जैन ताथेड़िया,कोषाध्यक्ष जिनेंद्र जैन दुगेरिया व समाज के पदाधिकारियों ने प्रदान किया ।