कनवास. देवलीमांझी थाना पुलिस द्वारा एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत आरोपियों को पकड़ा। पुलिस अधीक्षक कोटा ग्रामीण सुजीत शंकर ने बताया कि पुलिस थाना देवलीमांजी ने महानिरीक्षक पुलिस कोटा रेंज द्वारा मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये गये एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन के विशेष अभियान के दौरान थानाधिकारी सुरेश मीणा द्वारा टीम का गठन कर कार्यवाही करते हुऐ 6आरोपियों को अलग-अलग मामले में एनडीपीएस एक्ट के पूर्व 6चालानशुदा अपराधियो को, 1 मुलजिम आर्म्स एक्ट व 1 मुल्जिम , 116 ग्राम अवैध गांजे के साथ पकडने में सफलता प्राप्त की।