समझाइश कर वाहन चालकों को दिए गुलाब
ट्रैफिक नियमों के प्रति किया जागरुक
इटावा
इटावा सड़क हादसे में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों में जागरूकता के लिए इटावा पुलिस ने कोटा इटावा मुख्य सड़क पर वाहन चालकों से समझाइश की। गुलाब का फूल देकर उनको नियमों के बारे में बताया गया। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज रामावतार हेड कास्टेबल ने बताया कि 1 जनवरी से 31 जनवरी तक यह अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्ययोजना के तहत सड़कों पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान के तहत पुलिस रोज वाहन की चेकिंग करेगी और चालान काटे जाएंगे। पुलिस का ध्येय है। कि सड़क पर हो रहे हादसों को रोकने के लिए वाहन चालक जागरूक हो और सावधानी पूर्वक वाहन चलाए। इसके लिए जगह-जगह जागरूकता से जुड़े पोस्टर, होल्डिंग और पम्पलेट बांटे जा रहे हैं। इन दिनों मुख्य बाजार के चौराहों और सड़क मार्गों पर वाहनों को रुकवाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उनको हेलमेट पहनने, गाड़ी का इंश्योरेंस व कागजात पूरा रखने, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने,शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, गाड़ी चलाते समय मोबाइल नहीं चलाने सहित कई सड़क नियमों की जानकारी दी गई।
इस दौरान रामावतार हेड कास्टेबल, रामकल्याण हेड कांस्टेबल,राकेश, पुलिस जवान मौजूद रहे।