कनवास. थाना पुलिस ने 60हज़ार रुपए की क़ीमत के 4 मोबाइलों का पता लगाकर मालिकों को सौंपा गया। थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने बताया कि थाने में 4 महीने पहले गुम हुए मोबाइलों की रिपोर्ट दर्ज हुई थी, मामले की कार्यवाही करते हुए विशेष टीम का गठन कर तकनीकी मदद से अलग-अलग जगह से 60हज़ार रुपए कीमती के 4 एंड्रॉयड मोबाइलों को बरामद किया गया। मोबाइल धारकों को थाने में सूचना देकर गुम हुए मोबाइलों को सौंपा गया। कीमती मोबाइल वापस मिलने पर चेहरे पर खुशी देखने को मिली व पुलिस को धन्यवाद दिया। टीम में कॉन्स्टेबल सुमेर सिंह, मुकुट बिहारी,दिनेश आदि शामिल रहे।