इटावा में किसानों को शिविर के माध्यम से दी एकमुश्त ऋण समझौता योजना की जानकारी
इटावा
कॉपरेटिव बैंक इटावा शाखा में किसानों के लिए गुरुवार को राहत शिविर का आयोजन प्रबंध निर्देशक बलविंद्र सिंह गिल के मुख्य अतिथि में किया गया जबकि अध्यक्षता अधिशासी अधिकारी राजेश मीना ने की। शिविर के माध्यम से अधिकारियों ने किसानों को ओटीएस 24 के तहत एक मुश्त समाधान योजना के तहत ऋण जमा कराने के किसानों को लाभ बताए । इसके साथ ही सरकार की किसानों के लिए चलाई जा रही राजकीय योजनाओं ओर उनके लाभ को लेकर जानकारियां दी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक शशि शेखर, राजेन्द्र यादव वसूली अधिकारी हंसराज , इटावा शाखा प्रबंधक साहबलाल सेन सहित व्यवस्थापक ओर किसान शिविर में मौजूद रहे।