कनवास. कस्बे में विशेष योग्यजन वेलफेयर सोसाइटी कनवास के संरक्षक व पेंशनर समाज कनवास के पूर्व अध्यक्ष बृजराज राठौर के जन्मदिवस के उपलक्ष पर गायत्री मन्दिर मे पूजा यज्ञ आयोजित हुआ। गायत्री परिवार के राम चन्द्र सोनी, अरविंद नंदवाना, रमेश नागर, जहवार लाल सोनी आदि शामिल हुए व सोसाइटी के सदस्यों एवं गायत्री परिवार के द्वारा संरक्षक का सम्मान किया गया। संरक्षक द्वारा विशेष योग्यजनौ को सोल उढ़ाकर सम्मान किया एवं संरक्षक ने पौधा लगा कर सभी सदस्यों को अपने अपने जन्मदिन पर पौधे लगाने के लिये प्रेरित किया। सभी विशेष योग्यजनों को सनेह भोग करवाया। सभी सदस्यों ने बृज राज राठौर की दीर्घ आयु की कामना की इस कार्यक्रम में सोसाइटी के अध्यक्ष ललित कुमावत,सचिव विशाल कुमावत व द्रो दर्जन विशेष योगजन सम्मलित हुऐ।