अलीगड.कस्बे में आगामी 11 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाने को लेकर रामलला सेवा समिति रामपुरा के पदाधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर आयोजन को लेकर चावल व पम्पलेट वितरित कर आयोजन का निमंत्रण देकर भाग लेकर सफल बनाने का आव्हान किया जा रहा है। इसको लेकर प्रतिदिन समिति के पदाधिकारी भास्कर चतुर्वेदी, कन्हैया लक्षकार, सुनित जायसवाल, हेमन्त नामा, संजय सैन, पवन सैन आदि द्वारा कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में घर-घर जाकर आयोजन काइस निमंत्रण दिया जा रहा है। आयोजन को लेकर पदाधिकारियों द्वारा तैयारियां शुरू कर दी है। समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कस्बे में 11 जनवरी 2025 को श्री राम मंदिर अयोध्या की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई जायेगी। कार्यक्रम के तहत 11 जनवरी को सुबह छह बजे बाला किला चोराहा स्थित गढ़ गणेश के यहां से प्रभातफेरी रवाना होकर कस्बे का भ्रमण करती हुई बरड़ा मालियान स्थित माताजी मंदिर में पहुंचकर महाआरती के साथ सम्पन्न होगी। इसके बाद शाम पांच बजे अलीगढ़ के अम्बेडकर सर्किल चोराहा से भव्य शोभायात्रा शुरू होगी जो कस्बे के बसस्टेण्ड, लालचौक सब्जी मण्ड़ी, मुख्य बाजार, सदर बाजार होती हुई बालाकिला चोराहा स्थित गढ़ गणेश के यहां महाआरती के साथ समापन होगा। गौरतलब है कि आयोजन को लेकर गत दिनों कस्बे के बालाकिला चोराहा स्थित विश्वकर्मा मंदिर सर्व समाज के लोगों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी 11 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या की प्रथम वर्षगांठ सम्पूर्ण देश में धूमधाम से मनाई जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस पर उपस्थित सर्वसमाज के लोगों ने गत वर्ष की भांति इस बार भी कस्बे में आगामी 11 जनवरी को श्री राम मंदिर अयोध्या की प्रथम वर्षगांठ धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया।