तालेड़ा क्षेत्र के ठिकरिया गांव निवासी युवती ने पिया कीटनाशक तबियत बिगड़ने पर एमबीएस अस्पताल में भर्ती

कोटा

तालेड़ा इलाके के ठिकरिया गांव में एक युवती ने फिनायल कीटनाशक पी लिया जिसकी तबियत बिगड़ने पर उसे परिजन कोटा एमबीएस अस्पताल लेकर पँहुचे। युवती खुशी पुत्री महावीर ने अपने घर मे रखी फिनायल की बोतल से इसे पी लिया।तबियत बिगड़ने पर परिजन कोटा एमबीएस अस्पताल लाये जहॉ इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है।परिजनों ने बताया कि युवती ने गलती ने गलती से फिनायल पिया।पुलिस मामले की जांच कर रही है।