1 जनवरी 2025 से UPI123Pay यूजर्स की लिमिट बढ़ने वाली है। अब वह 5000 रुपये की बजाय एक बार में 10000 रुपये तक का लेनदेन कर पाएंगे। इसके साथ ही इस यूपीआई सर्किल फीचर भी लॉन्च किया गया है। जिसमें किसी भी दोस्त या फैमिली मेंबर को शामिल करने की परमिशन मिलती है। आइए इस साल लागू हुए फीचर्स के बारे में जान लेते हैं।

1 जनवरी 2025 से यूपीआई यूजर्स के लिए बहुत कुछ बदलने वाला है। नए साल से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) UPI लेनदेन में यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए कुछ नियमों में बदलाव कर रहा है।नए नियम लागू होने के बाद यूजर्स को पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे भेजने की परमिशन मिलेगी। इसके अलावा कुछ और जरूरी चीजें यूपीआई में शामिल की गई हैं। आइए नए साल में लागू होने वाले नए UPI नियमों के बारे में जान लेते हैं।

UPI123Pay की बढ़ी लिमिट

RBI ने फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजाइन की गई सर्विस UPI123Pay के लिए लेनदेन की लिमिट को बढ़ाने का फैसला किया है। 1 जनवरी 2025 से यूजर्स UPI123Pay के जरिये प्रतिदिन 10,000 रुपये तक का पेमेंट कर सकेंगे। पहले इसकी लिमिट 5000 रुपये थी। UPI123Pay यूजर्स को तो ज्यादा पैसे भेजने की सुविधा मिल गई है।