प्रेमचंद गुप्ता को अर्पित की पुष्पांजलि, सेवा का लिया संकल्प।
कोटा.
जीवन में सदा ही सेवा के लिए पहचान रखने वाले समाजसेवी व सामाजिक चिंतक व विचारक प्रेमचंद गुप्ता की पुण्य स्मृति में सोमवार को सेवा कार्य किए गए साथ ही उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया।
प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी शकुंतला गुप्ता ने बताया कि प्रेमचंद गुप्ता ने परिवार के साथ समाज में भी सेवा और संस्कार की सीख दी। टीम जीवनदाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर अपना ब्लड सेंटर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्व. प्रेमचंद गुप्ता के 30 दिसम्बर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक सामाजिक सरोकार के तहत रक्तदान शिविर में 23 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया जिसमें परिजन व परिचितों ने रक्तदान किया जिसमें मुृख्य रूप से रजनीश खंडेलवाल, नितिन मेहता, वर्धमान जैन, अंकित पोरवाल, सतीश शर्मा, पुनीत अग्रवाल , शामिल रहे। डॉ. क्षिप्रा गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने प्रेमचंद गुप्ता को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान युवाओं को भौतिकता के युग में कॅरियर बनाने के साथ ही सेवा और संस्कार की बात कही गई। इस अवसर पर मां भारती जन कल्याण ट्रस्ट के उपाध्यक्ष दिनेश विजय ने भी प्रेमचंद गुप्ता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा और संस्कार आज भी देखने को मिलते हैं और उन्हीं की प्रेरणा से यह सेवाकार्य आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मोहन लाल गुप्ता, विमलेश गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, कपिल गुप्ता, अनुपम गुप्ता , भगत शर्मा , विकास खंडेलवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।