लक्ष्मी विहार कॉलोनी में गजानंद जी महाराज का आगमन ढोल नगाड़ों की थाप से पुष्य वर्षा करते हुए गजानन महाराज को लाया गया महिला अध्यक्ष मौसम मीणा व संरक्षक चंदाबाई राठौर ने बताया कि 7.9.2024 को विधि विधान से गणपति महाराज की स्थापना की जाएगी ओर पूरे ग्यारह दिन भजन आरती भोग लगाया जाएगा ओर और विधि विधान से विसर्जन का कार्यक्रम होगा विसर्जन मांगली नदी में किया जाएगा कार्यकम मै गणेश दत्त व्यास, जितेंद्र सिंह जी हाडा, रमाशंकर राठौर भगवान मiहेश्वरी, राजेंद्र मीणा, धर्मेंद्र सिंह,बलराम जी मीणा, विजय व्यास,आर्यन मiहेश्वरी, रामप्रसाद जांगिड़ गिरिराज रघुवंशी , उम्मेद कंवर, संतोष कंवर, शालिनी कवर,नीमा दाधीच, सुनीता मीणा,आशा लखiरा, निशा लखiरा,नंदनी हेमलता मiहेश्वरी,हेमलता भाटी, आदि महिलाओं ने भाग लिया।