रोटरी क्लब कोटा नार्थ के सहयोग से इलेक्टोपैथी चिकित्सा का निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद राजस्थान के संरक्षक डॉ.आर बी गुप्ता एवं कोटा सम्भाग प्रभारी डॉ. शादाब अहमद ने बताया की शिविर में कोटा के सभी वरिष्ठ चिकित्सकों ने अपनी भागीदारी निभाई। डॉ. आर बी गुप्ता, डॉ सुरेंद्र सिंह चौहान, डॉ शादाब अहमद, डॉ. सुल्तान आबिद खान, डॉ. फिजा खान, डॉ. दुर्गेश नागर, डॉ. जीपी राजकुमार ,डॉ. महावीर बरदानिया, डॉ. एसपी मिश्रा, डॉ. दीप सिंह, डॉ. राम अवतार, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ दीप सिंह तथा अन्य चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 389 मरीजों का उपचार किया गया साथ ही बीपी की जांच की गई और इलेक्ट्रोपैथी की दवाइयां निशुल्क वितरित करवाई। शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस सोसायटी राजस्थान के अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला ने किया। कोटा व्यापार संघ के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।