Commuter Bikes Under one Lakh भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। कई निर्माताओं की ओर से एक लाख रुपये से कम कीमत में कुछ ऐसी बाइक्‍स को ऑफर (4 best Commuter bikes under one lakh rupees) किया जाता है जिनमें बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं। किस कंपनी की ओर से ऐसी कौन सी बाइक को ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं।

अगर आप अपने लिए बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, लेकिन ज्‍यादा कीमत देकर बाइक को नहीं खरीदना चाहते तो किस कंंपनी की ओर से किस Commuter Bike को बाजार में ऑफर किया जाता है। एक लाख रुपये से कम कीमत पर बेहतरीन फीचर्स और माइलेज के साथ किन चार बाइक्‍स (Top4 Commuter Bikes In India) में से एक को चुना जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

125 सीसी सेगमेंट में मिलती हैं बेहतरीन बाइक्‍स

भारत में बड़ी संख्‍या में लोग हर रोज बाइक्‍स से सफर करते हैं। एंट्री लेवल सेगमेंट के साथ ही Commuter Segment में 125 सीसी की बाइक्‍स को भी काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में प्रमुख दो पहिया निर्माताओं की ओर से बेहतरीन बाइक्‍स को एक लाख रुपये से कम कीमत पर उपलब्‍ध करवाया जाता है। जिनको बेहतरीन स्‍टाइल, फीचर्स और दमदार इंजन के साथ रोज उपयोग में लाया जा सकता है।