Level SuperMind ऐप को इस साल की सबसे बेस्ट ऐप का अवॉर्ड मिला है। यह ऐप यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एआई इनेबल जर्नलिंग मेडिटेशन एक्सरसाइज और स्लीप स्टोरीज के लिए पाथवे उपलब्ध करवाता है। AI कैटगरी में बेस्ट ऐप का खिताब SwiftChat को मिला है। यह ऐप स्टूडेंट और टीचर्स को पर्सनलाइज्ड लर्निंग कंटेंट उपलब्ध करता है। यह ऐप भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है।

Apple के बाद Google ने भी अपने ऑफिशियल ऐप स्टोर Play Store के 2023 के लिए बेस्ट ऐप्लीकेशन और गेम्स का एलान कर दिया है। गूगल ने अलग-अलग कैटगरी के बेस्ट ऐप्स सलेक्ट कर लिस्ट शेयर की है। ये ऐप्स यूजर्स के दिन-प्रति-दिन इस्तेमाल, आइडिया, प्रॉब्लम सॉल्व करने की क्षमता और दूसरे पहलुओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

Best Apps On Google Play Store (2023)

Level SuperMind ऐप को इस साल की सबसे बेस्ट ऐप का अवॉर्ड मिला है। यह ऐप यूजर्स को पर्सनलाइज्ड एआई इनेबल जर्नलिंग, मेडिटेशन, एक्सरसाइज और स्लीप स्टोरीज के लिए पाथवे उपलब्ध करवाता है।

AI कैटगरी में बेस्ट ऐप का खिताब SwiftChat को मिला है। यह ऐप स्टूडेंट और टीचर्स को पर्सनलाइज्ड लर्निंग कंटेंट उपलब्ध करता है। यह ऐप भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध है।