Realme Neo 7 के बैड गाइस लिमिटेड एडिशन की इंस्पिरेशन लॉन्गक्वान तलवार से ली गई है जो इसकी चमकदार सिल्वर स्टैम्पिंग प्रोसेस में रिफ्लेक्ट होती है। रियर की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ माइक्रो- इंग्रेवड पैटर्न हैं। इसके अलावा स्पेशल एडिशन कस्टमाइज सिस्टम एलिमेंट्स के साथ लाया जा रहा है जो अपीरियंस को और भी बेहतर करते हैं।

Realme Neo 7: इस महीने की शुरुआत में रियलमी ने चाइनीज मार्केट के लिए डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर और 7,000 mAh बैटरी वाले Realme Neo 7 को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इस फोन का “The Bad Guys Limited Edition” लॉन्च करने का फैसला किया है। इसे Sword Soul सिल्वर कलर में लाया जा रहा है। ब्रांड ने इस डिवाइस की लॉन्च डेट भी कन्फर्म कर दी है। इसे 3 जनवरी को चाइना में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं अपकमिंग स्मार्टफोन की पूरी डिटेल।

Realme Neo 7: बैड गाइस लिमिटेड एडिशन

Realme Neo 7 के बैड गाइस लिमिटेड एडिशन की इंस्पिरेशन लॉन्गक्वान तलवार से ली गई है, जो इसकी चमकदार सिल्वर स्टैम्पिंग प्रोसेस में रिफ्लेक्ट होती है। रियर की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ माइक्रो-इंग्रेवड पैटर्न हैं। इसके अलावा स्पेशल एडिशन कस्टमाइज सिस्टम एलिमेंट्स के साथ लाया जा रहा है, जो अपीरियंस को बेहतर करते हैं।