अयाना क्षेत्र के दुर्जनपुरा गांव में खेत पर मासूम बालिका पर सियार ने किया हमला गम्भीर घायल MBS अस्पताल में भर्ती

इटावा

 अयाना क्षेत्र के दुर्जनपुरा गांव में खेत पर खेलने के दौरान मासूम बालिका पर सियार ने हमला कर उसे गम्भीर घायल कर दिया जिसको एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल बालिका लक्षिका पुत्री हरिप्रकाश के ताऊजी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि बालिका अपनी माँ के साथ खेत पर गयी थी वहां खेलने के दौरान उस पर सियार ने हमला किया जिससे बालिका के सिर में गहरे घाव है उसे पहले इटावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहाँ से उसे कोटा रेफर किया गया।एमबीएस अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसका उपचार चल रहा है। घायल बालिका की माँ ने बताया कि खेत पर चने की फसल थी वह उसे देखने गयी थी अचानक बालिका पर सियार ने हमला किया।