अखिल भारतीय मारवाड़ी सन्मिलन संबद्ध पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सन्मिलन जागीरोड शाखा के आतिथ्य में आज जागीरोड जैन भवन में अनुष्टित सप्तम प्रांतीय कार्यकारिणी सभा अनुष्टित हुई।
पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सन्मिलन के प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश काबरा के अध्यक्षता और जागीरोड शाखा के अध्यक्ष प्रमोद गुलछा और सचिव आनंद जैन के संचालन में अनुष्टित सप्तम प्रांतीय कार्यकारिणी सभा का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन और सहायक मंत्री विकास अग्रवाला द्वारा गणेश वंदना कर करने के साथ भारतवर्ष के पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह सहित दिवंगत व्यक्तियों के आत्मशांति हेतु एक मीनट मौन प्रार्थना किया गया।
साथ ही सम्मिलन द्वारा किये गये कार्यों पर प्रकाश डालने के साथ ही विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
सभा में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सन्मिलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सिकरिया, प्रांतीय महामंत्री विनोद लोहिया, उपाध्यक्ष रमेश चांडक, निवर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, संगठन मंत्री विमल अग्रवाल, मंडल डी के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजय गाडोदिया,सहायक मंत्री विकास अग्रवाला, विशिष्ट समाजसेवी अशोक जैन मंचासिन रहने के साथ ही ईटानगर,नाहरलगन,रोहा,नगांव,मरिगांव,चापरमुख, होजाई,गुवाहाटी सहित राज्य भर से आये विभिन्न शाखाओं के सैकड़ों प्रतिनिधि प्रांतीय, राष्ट्रीय नेतृत्ववृंद उपस्थित रहने के साथ ही सभा में जागीरोड और सन्मिलन के वरिष्ठ, विशिष्ट व्यक्तियों और सीआईएसएफ में नौकरी प्राप्त कर मारवाड़ी समाज का गौरव बढाने वाली रोहा की बेटी गायत्री प्रजापत और दैनिक पुर्वोदय पत्रकार सोयल खेतान का एक एक फुलाम गमछा उढाकर अभिनंदन किया गया।
साथ ही एक नयी शाखा होते हुवे भी अति सुंदर तरीके से सभा आयोजन करने भरपूर प्रशंसा करने के साथ ही धन्यवाद दिया गया।