राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) जिले में आज दो पारियों में आयोजित हुई। प्रथम पारी में जिला मुख्यालय पर 15 परीक्षा केंद्र थे जो प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान विषय की सम्पन हुई,जिसमें 5838 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 4315 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 1523 अनुपस्थित रहे । उपस्थिति का प्रतिशत 73.91 रहा । द्वितीय पारी अपराहन 2:30 बजे से 5:00 बजे तक विज्ञान विषय की संपन्न हुई , जिसमें जिला मुख्यालय पर 02 परीक्षा केंद्र थे।इसमें पंजीकृत 770 परीक्षार्थियों में से 553 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 217 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थिति का प्रतिशत 71.82 रहा। परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रत्येक राजकीय परीक्षा केन्द्र पर 01 पर्यवेक्षक एवं निजी परीक्षा केंद्र पर 02 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी। परीक्षा केंद्रों की निगरानी एवं जांच हेतु उपखंड अधिकारियों के नेतृत्व में 03 उड़नदस्ते दलों का गठन किया गया था। प्रशासन द्वारा परीक्षा सुचारू एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की गई। साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था थी।