शहर के नांता थाना इलाके करणी नगर में डिस्पेंसरी के पास शमशान घाट से अस्थि चोरी का मामला सामने आया। आज परिवार के सदस्य तीये की रस्म के लिए अस्थियों को एकत्रित करने शमशान गए तो वहां से अस्थियां गायब मिली। शमशान के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जादू टोना किया हुआ था। परिजनों ने इसकी सूचना थाने में दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर गई। मृतक के बड़े भाई महावीर सैनी ने बताया कि छोटा भाई अनिल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। 25 दिसंबर को भाई अनिल (21) की मौत हुई थी। 25 को उसका दाह संस्कार क़िया।आज तीसरे दिन परिवार के सदस्य श्मशान घाट अस्थियां एकत्रित करने पहुंचे तो वहां पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जादू टोना किया हुआ था। अस्थियों से भी छेड़छाड़ की थी। उसके सर की कृपाल गायब थी। शमशान में किसी प्रकार की क्रिया की हुई है। यहा तीन जगह गड्ढे खोदे हुए थे। एक मे शराब का क्वार्टर,दूसरे में नारियल, तीसरे गड्ढे में काली हांडी के अंदर मिठाई,मांस के टुकड़े,नींबू, सुई पड़ी हुई थी। जिसके बाद थाने में सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया। पुलिस वालों ने मौका मुआयना किया। महावीर सैनी ने बताया कि यहां पहले भी 4 बार इस तरीके की अस्थियां चोरी हो चुकी है। जिसकी कंप्लेंट की थी। इस बार तो हमारे खुद के साथ ही ऐसी घटना घट गई। इस शमशान में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है। नांता थाना अधिकारी नवल किशोर ने बताया कि सूचना मिलते ही डीओ मौके पर पहुंच गए थे। शमशान घाट से अस्थियों के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है। जांच की जा रही है।