बून्दी। विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में शुक्रवार को बीबनवा रोड मोडू भवन में भील समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत आदिवासी महापुरुष टंट्या भील, सबरी भील, नानक भील की मूर्ति को माला पहनाकर दीप प्रज्वलित करके की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद आकांक्षा किराड़ व पार्षद देवराज गोचर रहे। 
कार्यक्रम के दौरान आदिवासी भील समाज द्वारा शपथ ली गई कि आज से हम सभी व्यक्ति अपने बच्चों को शिक्षित करेंगे और जो पौराणिक परंपरा चली आ रही है हाली प्रथा ,गुलामी को दूर करेंगे और हमारे बच्चों को भी शिक्षित करके एक उच्च स्तर पर पहुंचने की कोशिश करेंगे। इस दौरान समाजसेवी बनवारी किराड़, सुरेंद्र चंदेल , विशाल चैहान, पप्पू सैनी एवं सभी भील समाज और मीणा समाज के व्यक्ति मौजूद रहे। इसके बाद शहर मे भील समाज द्वारा शोभायात्रा भी निकाली गई।