Realme 14 Pro 5G सीरीज को नए साल में भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इन अपकमिंग सीरीज के लिए फीचर्स की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी है। Realme 14 Pro 5G सीरीज 1.5K डिस्प्ले दी जाएगी। साथ ही ये भी बताया गया है कि यह एक ऑप्शन के तौर पर Suede Grey कलरवे में आएगा। इस लाइनअप में दो फोन्स लॉन्च हो सकते हैं।
Realme 14 Pro 5G सीरीज जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च होने वाली है। इसके लॉन्च से पहले, चीनी स्मार्टफोन मेकर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपकमिंग स्मार्टफोन लाइनअप के कई फीचर्स को टीज किया है। Realme 14 Pro 5G सीरीज 1.5K डिस्प्ले से लैस होगी। इसके अलावा, ये भी कंफर्म किया गया है कि यह एक ऑप्शन के तौर पर Suede Grey कलरवे में आएगा। खासतौर से लाइनअप में दो मॉडल- Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+ के शामिल होने की उम्मीद है। इस बीच, कंपनी ने भारत में आने वाले Realme 14x 5G के कई फीचर्स को भी टीज किया है।