सांगोद(बीएम राठौर). उपखंड मजिस्ट्रेट और निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सांगोद को बीएलओ संघ के तहसील अध्यक्ष अशोक भंडारी के नेतृत्व में विभिन्न मांगों के संदर्भ में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 29.10.2024 से 28.11.2024 तक बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हटाने ,संशोधन करने हेतु घर-घर जाकर सर्वे कार्य किया गया था एवं दावे आपत्तियां प्राप्त कर फोटो युक्त मतदाता सूचियों का शुद्धिकरण कार्य किया। उक्तकार्य की निर्धारित अवधि में मध्यावधि अवकाश के एवज में नियमानुसार उपार्जित अवकाश दिये जाने हेतु एवं विशेष तिथियां दिनांक 10.11.2024 रविवार एवं 24.11.2024 रविवार के दो दिवस की अवधी में सीसीएल अवकाश को नियमानुसार आदेश जारी करने की मांग हेतु ज्ञापन दिया गया। इस दौरान फरीद खान, नफीस अहमद, नरोत्तम अरविंद,रामस्वरूप गोचर, हरिराम, रितेश कुमार मेघवाल, अंसार अहमद, मोहम्मद अशरफ मौजूद रहे।