राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में उपभोक्ता न्याय के लिए परिवादों की ‘‘वर्चअुल सुनवाई एवं डिजिटल पहुंच थीम पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष रविन्द्र माहेश्वरी एवं सदस्य संतोष भाकल मौजूद रहे। संगोष्ठी में उपभोक्ताओं के अधिकारों को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया।

जिला उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण के लिए राज्य व जिला स्तर पर आयोग संचालित है। बढ़ती हुई ऑनलाइन खरीदारी को देखते हुए भारत सरकार ने ई-कामर्स संबंधी नियम बनाए है। उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के प्रति स्वंय जागरूक होना होगा । ग्राहकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक एवं सजग रहना होगा । उन्होंने कहा कि कोई भी सामान खरीदते समय उसका बिल अवश्य लें। साथ ही प्रत्येक उत्पाद के शुद्वता, मात्रा, पैकिंग तिथि, समाप्ति तिथि आदि के संबंध में जानकारी होना आवश्यक है। अगर किसी विक्रेता ने धोखा दिया है तो इसकी तुरन्त शिकायत दर्ज करवाएं।