रेवदर में पूर्व विधायक जगसीराम ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स का किया उद्घाटन

रेवदर (रमेश माली)। रेवदर के आस्था केन्द्र परिसर में पूर्व विधायक जगसीराम कोली ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेन्स का उद्घाटन किया। रेवदर ब्लॉक अध्यक्ष लोहार, समाज सेवी सुरेश रावल, कैलाश जोशी, प्रकाश निंबोला, उपसरपंच हरजीराम कोली, मालाराम चौधरी, एम्बुलेन्स पायलट खेत सिंह देवड़ा, राजूराम जाट, ईएमटी घेवाराम एवं ईएनटी धनराज खंत, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसएस भाटी एवं सीएचसी इंचार्ज डॉ. मुकंवाजी मीणा, नर्सिंग ऑफिसर मंगलाराम किर, करसन कोली, पूंजालाल, राजेन्द्र यादव, राकेश वर्मा, दलपत कुमार लोहार, श्याम लाल बारेसा उपस्थित रहे।